नगर निगम के इन वार्डों में लगे शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांचा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

सेवा भारती एवं NMO,  हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जे०डी०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मित्रपुरम, जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा,
वार्ड नं० 36 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न 37 हृदयेश कुमार और वार्ड न 36 की सम्मानित पार्षद तनुजा जोशी को प्राप्त हुआ। शिविर में सैकड़ों लोगों का परीक्षण तथा निशुल्क दवाईया वितरण की गयी! जिसमें शहर के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान की डॉ. समीर वर्मा — (नेत्र विशेषज्ञ)
डॉ. जी. बी. बिष्ट — (वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ)
डॉ. बीना बोरा — (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. प्रदीप पाण्डेय — (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ. प्रदीप कुमार जोशी — (हृदय रोग विशेषज्ञ)
डॉ. के. सी. लोहनी — (वरिष्ठ फिजिशियन)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here