समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
काठगोदाम डिपो की बस दिल्ली हाइवे पर रविवार 18 जनवरी की सुबह रामपुर के पास कोयला टोल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद ही हल्द्वानी डिपो की बस भी हादसे का शिकार हो गई। दोनों बसों में सवार यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को अन्य बसों से दिल्ली भेजा गया। सूचना पर रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।




