समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में एक महिला को चिकन खाना भारी पड़ गया। चिकन खाने के चौबीस घंटे बाद महिला के गले में दर्द और सूजन होने लगी। एसटीएच में हुई जांच में पता चला कि महिला के गले में चिकन की एक हड्डी और मांस का टुकड़ा फंसा हुआ है। बीते बृहस्पतिवार 15 जनवरी को डाक्टरों की टीम ने महिला का आपरेशन कर गले में फंसी हड्डी को सुरक्षित निकाल लिया। आपरेशन के बाद महिला की हालत में सुधार है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.अचिन पंत ने बताया कि 14 जनवरी को चंपावत निवासी शकुंतला देवी (55) को गले में दर्द और सूजन की शिकायत पर अस्पताल लाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने 12 जनवरी की रात चिकन खाया था। एक दिन बाद उसके गले में सूजन आ गई और दर्द होने लगा। चंपावत जिला अस्पताल में एक्स-रे किया गया तो डाक्टरों ने गले में किसी चीज के फंसे होने की आशंका जताते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। डाॅ. पंत ने बताया कि यहां मरीज का सीटी स्कैन किया गया तो उसके गले में हड्डी के फंसे होने की पुष्टि हुई।



