समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बद्रीपुरा में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। बीते गुरुवार को दिनदहाड़े आईजी आवास से 100 मीटर की दूरी पर शातिर चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और बक्सा बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15.01.2026 को वादिनी(बुजुर्ग महिला) दया नेगी पत्नी स्व० जगत सिंह नेगी निवासी मकान नं0-6/853, वार्ड नं0-11 तल्ला गोरखपुर बद्रीपुरा, हल्द्वानी जिला नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि उनके निवास स्थान पर दोपहर में *एक अज्ञात व्यक्ति* किराये में रहने हेतु बात करने के लिये आया और 8000 रू प्रतिमाह किराया तय कर लिया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बिष्ट निवासी दन्या जिला अल्मोड़ा बताया और वादिनी से घर के पीछे वाला गेट खोलकर रखने और अपना सामान लाने की बात कही। जिस पर वादिनी पीछे का गेट खोलने हेतु चली गयी।
मौका देखते ही उक्त व्यक्ति द्वारा वादिनी के घर के दो मंजिले के कमरे से एक लोहे का बक्सा जिसमे वादिनी का 01 सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक छोटी सोने की बाली, दस हजार के करीब नकदी और साडियाँ तथा मकान की रजिस्ट्री थी को चोरी कर ले जाने के आरोप अंकित किये गये। जिसके आधार पर *कोतवाली हल्द्वानी* पर *मुकदमा एफआईआर नं0 15/26 धारा 305/331(3) बी0एन0एस0 बनाम दीपक विष्ट उपरोक्त* पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु डॉ० मंजूनाथ टी०सी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण तथा संलिप्त की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये। इस आदेश के क्रम में मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी* द्वारा अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विजय सिंह मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेन के अवलोकन से उक्त चोरी की घटना में संलिप्त चोर की पहचान कर मुखबिर मामूर करते हुए बरेली रोड मेडिकल कॉलेज के गेट के पास हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
*नाम पता अभियुक्त -* विरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी खाड़ी सुनार थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 34 वर्षी
*अभियुक्त से बरामद माल -*
*1.* एक सफेद क्रीम रंग के पर्स के अन्दर 8000रू० नगदी।
*2.* 04 अदद पायल सफेद धातु
*3.* 02 अदद सक्के सफेद धातु
*4.* 02 अदद बिछुवे सफेद धातु
*5.* 01 अदद पीली धातु की बाली जिस पर छोटा मोती लगा है।
*6.* 01 अदद मंगलसूत्र
*7.* जमीन की रजिस्ट्री।
*8.* लोहे का बक्सा
*गिरफ्तारी / बरामदगी टीम -*
*1-* व०उ०नि० रोहताश सागर, कोतवाली हल्द्वानी
*2-* 30नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता- कोतवाली हल्द्वानी
*3-* उ0नि0 कृपाल सिंह- चौकी प्रभारी हीरानगर
*4-* हे०कानि० इसरार नबी-सीसीटीवी टीम
*5-* हे०कानि0 ना०पु० मनोज कुमार- चौकी हीरानगर
*6-* कानि0 ना०पु० अनिल कुमार- कोतवाली हल्द्वानी
*7-* कानि0 ना०पु० दिनेश नगरकोटी-कोतवाली हल्द्वानी
*8-* कानि० धीरेन्द्र अधिकारी-कोतवाली हल्द्वानी
*9.* कानि० प्रकाश कार्की-कोतवाली हल्द्वानी
10. कानि० महेंद्र सिंह–सीसीटीवी टीम।



