समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में शुक्रवार को दोपहर बाद ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंचे। यह प्रकरण सुर्खियों में आने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी गई है। बीते दिन आईटीआई थानाध्यक्ष कुलदीप रौतेला समेत अन्य अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए थे। सुखवंत ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर एसएसपी समेत 26 लोगों के नाम लिए थे। उन सभी के यहां बयान दर्ज किए जाने हैं। इसके लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।



