समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शहर में गुरुवार शाम लगभग 7:10 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नैनीताल गुरु नानक सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पम्प) पहुंचे और वहां हवा भरवाने के दौरान कर्मचारी के साथ गाली-गलौच करने लगे। जब कर्मचारी ने विरोध किया तो आरोप है कि दोनों युवकों ने धारदार हथियार से कर्मचारी के गले की नस काटने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि घायल कर्मचारी पहले से ही एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग (अपाहिज) है। इसके बावजूद आरोपियों द्वारा उस पर बेरहमी से हमला किया गया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। घटना के बाद कर्मचारी को तत्काल मेडिकल के लिए अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पेट्रोल पम्प परिसर में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद होने की संभावना है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर गहरा रोष जताते हुए कहा कि खुलेआम इस तरह की वारदात से पैट्रोल पम्प कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



