कुमाऊं आईजी आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े चोरी, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में आईजी आवास से 100 मीटर और एसएसपी कैंप से 140 मीटर दूर चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात कर पुलिस को चुनौती दी है। बदरीपुरा निवासी बुजुर्ग महिला दया नेगी पत्नी स्वर्गीय जगत सिंह नेगी गुरुवार 15 जनवरी को घर में अकेली थीं। बच्चों के शहर से बाहर रहने के कारण महिला अक्सर घर में अकेली रहती है। इस दौरान एक युवक जिसने अपना नाम दीपक बिष्ट निवासी दानिया बताया किराए पर कमरा लेने की बात कहकर उनके पास आया। महिला द्वारा कमरा दिखाने पर युवक ने कमरा पसंद आने की बात कही। युवक ने महिला से कहा कि उसका वाहन घर के पिछले गेट पर खड़ा है। महिला घर का पिछला गेट खोलने गई,बस उतनी देर में वह शातिर चोर घर में रखा बक्सा उठा कर चंपत हो गया। बक्शे में मंगलसूत्र और 10 हजार की नगदी समेत अन्य सामान रखा था। जब महिला वापस लौटी तो बक्से को अपनी जगह न पाकर हक्की बक्की रह गई। घबराई हुई बुजुर्ग महिला ने रिश्तेदारों तथा स्थानीय पार्षद रव को घटा से अवगत कराया। पार्षद द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है। इस दौरान सूचना पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here