समाचार शगुन उत्तराखंड
रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने काशीपुर पहुंचकर मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने सुखवंत सिंह की मृत्यु को एक गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ा आक्रोश जताया। ठुकराल ने पीड़ित परिवार के साथ दुख साझा करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में वे उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि न्याय की इस लड़ाई में जब भी जरूरत होगी, वे तत्काल उनके पास पहुंचेंगे और हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले में सुऽवंत सिंह ने भू-माफियाओं और पुलिस की निरंतर प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया है, जो प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पूर्व विधायक ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग शासन से की। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य आत्महत्या नहीं बल्कि व्यवस्थाओं द्वारा किया गया उत्पीड़न है, जिसने एक किसान को जान देने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस संगीन मामले में शामिल दोषियों और उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। ठुकराल ने मांग की कि दोषी भू-माफियाओं और लापरवाह पुलिसकर्मियों को तत्काल सलाखों के पीछे भेजा जाए ताकि पीड़ित परिवार को वास्तविक न्याय मिल सके।



