समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में रजिस्ट्रेशन किए बगैर ग्राहकों को कमरे देने के मामले में होटल को सील किया गया है। शिकायत मिलने पर बीती 12 जनवरी सोमवार को एसडीएम धारी अंशुल भट्ट ग्राहक बन खुद ऐसे होटल में पहुंचे जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं था, मगर वहां ग्राहकों को कमरे बुकिंग पर दिए जा रहे थे। एसडीएम के कहने पर कर्मचारियों ने कमरा दिखाया और उसे बुक भी कर दिया। इस पर एसडीएम ने होटल को सील कर दिया। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन कराए होटल चलाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा होटल खोलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि भटेलिया स्थित एक होटल संचालक की ओर से बिना पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद भी होटल चलाया जा रहा था।



