कैंची धाम जाने के लिए 11 जनवरी को यह व्यवस्था रहेगी, पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

*दिनांक 11/01/2026 रविवार को श्री कैंची धाम यात्रा रूट में वाहनों का दबाव अधिक होने पर प्रात: 07:00 बजे से पर्यटक वाहनों एवं भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन व्यवस्था*-

* नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जाएगा ।

* भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन भीमताल में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।

* भवाली तिराहा से कैंची धाम की ओर पर्यटक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

* कैंची धाम क्षेत्र होकर अन्यत्र पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन खुटानी से मुक्तेश्वर व रामगढ़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

* हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर- रामगढ़ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

* ज्योलिकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड तिरछाखेत से खुटानी से मुक्तेश्वर होकर जाएंगे या यातायात सामान्य होने तक गेठिया क्षेत्र में रुके रहैंगे।

* अल्मोडा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गंतव्य को जाएंगे। अथवा यातायात सामान्य होने तक जनपद सीमा पर रोके जाएंगे।

* आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि का आवागमन सुचारू रहेगा।

*नोट*-वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात व्यवस्था सामान्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here