समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बुधवार सात जनवरी की शाम सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के नेतृत्व में चले अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया। टीम ने दो ट्राली सामान अपने कब्जे में लिया। अभियान सदर बाजार, कारखाना बाजार एवं कालाढूंगी रोड तक चलाया गया। कारखाना बाजार में गुड़ दुकानदार जितेंद्र का पालिथीन मिलने पर 10 हजार का चालान काटा गया।



