अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए यूकेडी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से बुधवार 7 जनवरी को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राजकीय महाविद्यालय किशनपुर गौलापार से कुंवरपुर शिवालय तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रताप सिंह चौहान जिला अध्यक्ष ने कहा कि अंकिता की लड़ाई गांवों और मोहल्लों तक पहुंचाई जाएगी और अंकिता को न्याय के लिए लड़ाई को जारी रखा जाएगा। केंद्रीय संगठन मंत्री भुवन बिष्ट ने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं आमजन की है। युवा जिला अध्यक्ष हरीश मेवाड़ी ने कहा युवाओं को इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। पूर्व युवा प्रभारी कमल जोशी ने कहा कि जब तक गट्टू बट्टू का नार्को टेस्ट नहीं हो जाता सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। केंद्रीय मंत्री श्याम सिंह नेगी ने कहा कि एक गरीब लड़की को इतना मजबूर किया गया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई।‌ जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने कहा कि इस मामले में सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कोषाध्यक्ष हरीश कोटलिया ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कभी भी उग्र हो सकता है। कैंडल मार्च काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here