पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाले रोडवेज चालक का पांच हजार का चालान काटा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

*रोडवेज बस चालक को डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने किया 05 हजार का भारी भरकम चालान,*

*मारपीट करने पर ऑल्टो चालक सहित एक अन्य व्यक्ति का पुलिस एक्ट में किया चालान, ऑल्टो वाहन सीज,*

*डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है इसका दुरूपयोग करने पर पुलिस कार्यवाही तय है,*

आज दिनांक 02.01.2026 को *डायल 112* पर *कॉलर बृज किशोर* द्वारा *टांडा जंगल में एक ऑल्टो कार नंबर UK01C 1941 के चालक द्वारा खुद की बस के आगे कार लगाकर मारपीट और पैसे लूटने की सूचना दी गई।*

सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत *एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल* द्वारा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता* को तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स रवाना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए, तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से सर्वसंबंधित को सूचित कर उक्त वाहन को रोकने के निर्देश दिए गए।

पुलिस द्वारा उक्त कार को गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी के पास रोक लिया गया, तथा पूछताछ हेतु दोनों पक्षों को चौकी लाया गया।

रोडवेज बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि *टांडा बैरियर के पास उक्त अल्टो वाहन तथा यूपी रोडवेज बस की हल्की टक्कर हो गई थी।* ऑल्टो चालक द्वारा अपनी गाड़ी में हुए नुकसान को लेकर रोडवेज बस को रोका गया, जहां दोनों पक्षों की विवाद व मारपीट हुई। *लूट जैसी किसी भी घटना का होना संज्ञान में नहीं आया।*

*प्रभारी चौकी टीपीनगर श्री मनोज कुमार द्वारा* रोडवेज बस संख्या यूपी 30 AT 1958 के *चालक ब्रजकिशोर द्वारा डायल 112 में झूठी सूचना देने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 05 हजार का भारी भरकम चालान* किया गया।

रोडवेज चालक से *लड़ाई झगड़ा करने पर* ऑल्टो चालक *हैरी सिंह पुत्र गुरदीप सिंह* निवासी बिलासपुर रोड रुद्रपुर, तथा *दीप सिंह पुत्र ईश्वर सिंह* निवासी भूरारानी बिलासपुर रोड रुद्रपुर का *81 पुलिस एक्ट में (500 प्रत्येक) के चालान कर ऑल्टो वाहन को सीज किया गया।*व नैनीताल पुलिस का कड़ा संदेश डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है, झूठी सूचना देकर इसका दुरूपयोग न करें। ऐसा करने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here