समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार एक जनवरी की रात पिंक आप और कार की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरेली के रिछा से काठगोदाम नया वर्ष मनाने आए पांच युवकों से भरी कार को पिकअप ने टक्कर दी। काठगोदाम के खेड़ा गौलापार में यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार रिछा के रहने वाले मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान नया साल मनाने काठगोदाम क्षेत्र में आए थे। यहां से वह वापस लौट रहे थे। हादसा होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। हादसे रिजवान (28) की मौत हो गई। जबकि घायल मुजाहिद, इसरार सनावर और अफजाल का इलाज चल रहा है।



