समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में फड़ ठेले और पार्किंग को लेकर प्रशासन की टीम ने बाजार समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडिंग जोन बनाने के लिए भी जमीन की तलाश की गई। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल साह, एएसपी मनोज कत्याल आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुपालन में प्रशासन हरकत में आया।



