समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर युवा के अध्यक्ष कुंदन रावत ने महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की संस्तुति पर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया और युवा व्यापारियों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी प्रदान की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर गौरव सोनकर और जीसान सिद्दीकी, उपाध्यक्ष पद पर योगेश गिरी गोस्वामी, रोहित सनवाल और हरेंद्र बिष्ट, सचिव पद पर कोस्तुभ नेगी सलमान सिद्दकी और राहुल गोस्वामी, संगठन मंत्री पर शुभम रावत और अंकुर कुमार, संयुक्त मंत्री पर बसंत दिवाकर अखिलेश पाल, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र रावत तथा क्रीत पाल, प्रवक्ता पद पर पंकज गुलारा तथा चेतन जायसवाल और राहुल सागर को संरक्षक मनोनीत किया है। युवा अध्यक्ष कुंदन रावत ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यापारी हित में कार्य करे और संगठित रहे क्योंकि एकजुटता से ही किसी भी कठिन लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। महामंत्री ललित जायसवाल और कोषाध्यक्ष निलेश भारद्वाज ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी पदाधिकारियों को संगठन के वरिष्ठजनों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।



