समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डिलेवरी बॉय सैफी खालिद हल्द्वानी में ब्लिंकिट में कार्य करते हैं।कल रविवार को जब वह रामपुर रोड में ऑर्डर देने गए तो पता चला उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया, जो पाई पाई जोड़कर सिर्फ तीन महीने पहले लिया था। वह सिर्फ मोबाइल फोन नहीं बल्कि खालिद की रोजी रोटी का जरिया भी था तो परेशान होना लाजमी था। फिर क्या आनन फानन में अपने नंबर पर फोन लगाया, फोन मिलने की उम्मीद बहुत कम थी। फोन पर घंटी गई दूसरी तरफ से आवाज आई *”हेलो मैं अपर उप निरीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र नगरकोटी बोल रहा हूं और आप घबराएं नहीं, आपका फोन मेरे पास है। मेरी ड्यूटी आईटीआई तिराहे पर है, आप आकर अपना फोन ले जाइए। सैफी खालिद खुशी से झूम उठे और जाकर अपना फोन प्राप्त किया। साथ ही नैनीताल पुलिस और प्रकाश नगरकोटी का धन्यवाद करना नहीं भूले। इस तरह नैनीताल पुलिस के जवान ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर वर्दी पर आम आदमी के विश्वास को और मजबूत किया।



