समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिले से एक महत्वपूर्ण मामले में न्यायिक हस्तक्षेप के बाद सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में चार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें खंड विकास अधिकारी ताकुला और ऊधमसिंह नगर लघु सिंचाई विभाग में तैनात सहायक अभियंता समेत चार शामिल हैं। यह मामला सोमेश्वर थाना क्षेत्र के दो गांवों में बिना किसी कार्य के Infrastructural परियोजनाओं के नाम पर फर्जी भुगतान से जुड़ा है। मामले की शिकायत तीताकोट गांव के 2018 के पूर्व प्रधान सुधीर कुमार ने दर्ज कराई है। उनके अनुसार, तीताकोट में सीमेंट कंक्रीट पाथवे के निर्माण के लिए 60 हजार रुपये का भुगतान किया गया, जबकि कोई कार्य नहीं हुआ और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी तरह शैल गांव में शौचालय निर्माण के नाम पर 50 हजार रुपये जारी किए गए, बिना कोई निर्माण कराए। दोनों मामलों में संबंधित ग्राम प्रधानों के कथित तौर पर जाली हस्ताक्षर और मोहर का उपयोग कर भुगतान को वैध दिखाया गया तथा राशि को ग्राम पंचायत की संपत्ति रजिस्टर में falsa रूप से दर्ज करा दिया गया। सुधीर कुमार ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। उन्होंने अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक, कुमाऊं आयुक्त तथा सूचना आयुक्त को भी पत्र भेजे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने अल्मोड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में परिवाद दायर किया, जिसके आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई।



