समाचार शगुन उत्तराखंड
देहरादून के रिस्पना पुल पर 21 दिसंबर रविवार शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे। जो आग लगते ही कार से नीचे उतर गए। युवक छिद्दरवाला की तरफ से आ रहे थे। ये लोग हल्द्वानी के बताए गए हैं।



