समाचार शगुन उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिले में हरीदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई की प्रबंध समिति के कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार 20 दिसंबर को हुए। चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार पंत की देखरेख में हुए चुनाव में बलवंत सिंह रावत अध्यक्ष, सुंदर राम उपाध्यक्ष, गिरीश पेटशाली प्रबंधक, बिंदु भंडारी कोषाध्यक्ष, प्रीति बोरा प्रवक्ता व हरीश उप्रेती सहायक अध्यापक प्रतिनिधि चुने गए। साथ ही प्रधानाचार्य डा.महेंद्र सिंह महरा पदेन सचिव नियुक्त हुए।



