उत्तराखंडHaldwani गौला नदी में खनन को लेकर नया आदेश जारी By समाचार शगुन डेस्क - December 18, 2025 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड शासन ने गौला और नंधौर नदी में खनन को लेकर नया आदेश जारी किया है। उपखनिज वाहनों के वजन को लेकर पुरानी व्यवस्था बहाल की गई है। इस संबंध में गुरुवार को अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने आदेश जारी किए हैं।