भवाली में स्कार्पियो खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, बच्चे समेत छह घायल, पुलिस ने किया रेस्क्यू

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

भवाली में वाहन दुर्घटना की सूचना पर नैनीताल पुलिस और SDRF/ FIRE टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को किया रेस्क्यू,*

आज दिनांक 18.12.2025 को समय करीब प्रातः 09.30 बजे वाहन संख्या UP25DZ 4653 Scorpio- N से कुछ लोग इज्जत नगर बरेली से बाबा नीब करौरी धाम दर्शन के लिए आ रहे थे, वाहन में बच्चे व चालक समेत कुल 9 लोग सवार थे। उक्त वाहन भवाली पैट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर करीब 500 मीटर की दूरी पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही *स्थानीय पुलिस मय SDRF तथा फायर सर्विस* द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घायलों का रेस्क्यू कर CSC भवाली में बाद प्राथमिक उपचार हायर सेंटर रेफर करवाया गया।

*मृतकों का विवरण

1. गंगा देवी पत्नी भूप राम उम्र 55 वर्ष,

2. बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,

3. नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली उम्र 24 वर्ष,

*घायलों का विवरण*
1. ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल उम्र 7 वर्ष,

2. स्वाति पत्नी भूप राम उम्र 20 वर्ष,

3. अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष

4. राहुल पटेल पुत्र भूप राम उम्र 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,

5. करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,

6. ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here