समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंडी के ट्यूबवेल की केबल काट ले गए चोर। बीती जुलाई में भी चोर यहां से केबल काट ले गये थे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बावजूद चोरों पर अंकुश नहीं लग पाया। बीती मंगलवार की रात चोर ट्यूबवेल परिसर में घुसे और दरवाजा तोड़कर केबल काट ले गए। जल संस्थान हल्द्वानी के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से पेयजलापूर्ति पर असर पड़ा है।



