समाचार शगुन उत्तराखंड

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के दून विहार में किराए पर रहने वाले पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना मारपीट से जुड़ी हुई है और मामले की गहन जांच जा रही है। 16 दिसंबर 2025 की सुबह कंट्रोल रूम से थाना राजपुर को सूचना मिली कि दून विहार क्षेत्र में एक किराएदार व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पंकज मिश्रा घर के अंदर पीछे वाले कमरे में बेड के पास फर्श पर मुंह के बल अचेत पड़े मिले। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। रात को मृतक के भाई लखनऊ निवासी अरविंद मिश्रा और अन्य परिजन देहरादून पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून से मुलाकात की। उन्होंने तहरीर दी कि 15 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने उनके घर में घुसकर पंकज मिश्रा और उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज किया, दोनों के मोबाइल फोन छीने तथा जान से मारने की नीयत से मारपीट की, जिससे उनके भाई की मौत हो गई। परिजनों की मांग पर 17 दिसंबर को शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
अमित सहगल, निवासी विजयपुर गोपीवाला अनारवाला, थाना कैंट, जनपद देहरादून,
पार्थोशील, निवासी मकान नंबर 11, पांच बावड़ी, गोरेगांव ईस्ट, मुंबई-400063



