वन्यजीवों के हमले रोकने में नाकाम इस डीएफओ को हटाने के निर्देश

समाचार शगुन उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्यजीवों के हमलों की लगातार बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ को हटाने के आदेश दिए हैं। 11 दिसंबर गुरूवार को सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने वन विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में हफ्ते के सात दिन 24 घंटे हाईअलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अफसरों को सचिवालय बुलाकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को खत्म करने के लिए वन विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन के स्तर पर भी प्रभावी प्रयास किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना की सूचना मिलने के 30 मिनट के अन्दर वन विभाग की टीम पहुंच जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here