बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, सघन चेकिंग होगी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस है तैयार

SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश

सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश*

*चप्पे चप्पे पर होगा पुलिस का कड़ा पहरा, संदिग्धों की होगी सघन चेकिंग*

*सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही*

*दिनांक 10.12.2025* को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय हेतु तिथि नियत है। निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दिनाक- 08-12-2025 को *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी* द्वारा पुलिस अधिकारियों संग अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करते हुए निम्न निर्देश दिए गए।

✔️ संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेटिंग की जाएगी।
✔️ बनभूलपुरा की लोकल 🆔 न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
✔️ बनभूलपुरा तथा हल्द्वानी क्षेत्र में आज से ही BDS द्वारा चैकिंग की जाएगी।
✔️ संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही की जाएगी।
✔️ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
✔️ दिनांक 09.12.2025 को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
✔️ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं डायवर्सन प्लांट समय से जारी करने के निर्देश दिए गए।

*SSP NAINITAL* ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

*सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर*

*नैनीताल पुलिस* हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से *भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here