समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधम सिंह नगर जिले में रूद्रपुर के डिबडिबा निवासी दो भाईयों, प्रकाश चन्द्र उनियाल और केवल चन्द्र उनियाल, तथा उनके करीबी रिश्तेदार पंतनगर निवासी सुरेश चन्द्र नौटियाल की चंपावत में सड़क हादसे में मौत के बाद उनके शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा लोहाघाट के बाराकोट के पास हुआ था, जहां बारात की कार खाई में गिर गई थी, जिससे कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतकों के शव ग्राम डिबडिबा पहुंचने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह अत्यंत दुःखद घटना है। मैं परिवार के साथ इस कठिन समय में खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दे। समुदाय को भी चाहिए कि वे इस समय परिजनों के साथ सहयोग और सहानुभूति का हाथ बढ़ाएं। पूर्व विधायक ठुकराल के साथ अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने मृतकों के परिवार के साथ संवेदना साझा की।



