स्कूल गए चार बच्चे हो गये थे लापता, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

*स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी 04 नाबालिक बच्चों के घर नहीं पहुंचने से जब परिजन हो गए परेशान,*

*नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बच्चों की खोजबीन कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,*

दिनांक 05.12.25 को चौकी ज्योलिकोट को सूचना प्राप्त हुई कि *4 नाबालिक बच्चे जो शिशु मंदिर वीरभट्टी में कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं, स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे।*

मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा अधीनस्थों को तत्काल बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले का पर्यवेक्षण किया गया। *तल्लीताल पुलिस, प्रभारी पुलिस चौकी ज्योलिकोट उप निरीक्षक बबीता द्वारा मय पुलिस टीम* एवं बच्चों के परिजनों को साथ लेकर बच्चों की खोजबीन प्रारंभ की गई। काफी खोजबीन के उपरांत पुलिस और परिजनों द्वारा अथक प्रयास से *चारों बच्चे गेठिया पड़ाव से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

अपने बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, *SSP NAINITAL और नैनीताल पुलिस का धन्यवाद कर खुशी–खुशी अपने घरों को लौटे।*

*पुलिस टीम
▪️उ0नि0 बबीता
▪️उ0नि0 सतीश उपाध्याय
▪️हे0 का0 हिम्मत लाल
▪️का0 दीपक जोशी
▪️का0 वीरेंद्र कोटाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here