प्रेक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का पोल गिरने से नेशनल प्लेयर की दर्दनाक मौत

समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड 

हार्दिक फाइल फोटो।‌

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के रोहतक गांव लाखनमाजर में ग्राउंड में प्रेक्टिस करते वक्त पोल टूटकर गिरने से नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय हार्दिक राठी की मौत हो गई। हादसा मंगलवार 25 नवंबर को हुआ। हार्दिक राठी तीन सब जूनियर नेशनल व एक यूथ की नेशनल में खेल चुका था। बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में चयनित हो गया था। अभ्यास के लिए एकेडमी की ओर से फोन करके बुलाया जाता था। ऐसे में अब हार्दिक गांव में ही अभ्यास करता था। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे हार्दिक एकेडमी में अभ्यास कर रहा था। उस वक्त टीम के अन्य सदस्य साइड में आराम कर रहे थे। इसी बीच जंप करते वक्त बास्केटबाल की पोल हार्दिक पर गिर गई। पास में ही मौजूद में बैठे खिलाड़ियों ने चंद सेकेंड में हार्दिक को पोल के नीचे निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here