समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं के लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से दारोगा को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक कहते हैं ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा। यह घटना बीते सोमवार 24 नवंबर को पाटी ब्लॉक के खरही श्मशान घाट के पास हुई। विधायक अधिकारी शहीद अग्निवीर दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। दारोगा भी वहीं ड्यूटी पर तैनात थे। जब जवान की पार्थिव देह को वाहन से घाट तक ले जाने की तैयारी की जा रही थी….तब विधायक और पाटी थाना प्रभारी एसओ बिपुल जोशी के बीच बहस हो गई। वायरल वीडियो में विधायक अपनी अंगुली दिखाते हुए दारोगा को तमीज सिखाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है, “मैं छोटी आवाज में बात कर रहा हूं, तू बड़ी आवाज में बात कर रहा है। तुझे तमीज होना चाहिए। कौन हूं मैं। ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा। इस दौरान कुछ लोग विधायक को शांत कराने की कोशिश करते रहे।



