पूर्व विधायक ने शक्तिफार्म पहुंच बंगाली परिवारों को दिया समर्थन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के शक्तिफार्म के प्रहलाद पल्सिया में निर्माणाधीन एक्वा पार्क परियोजना को लेकर जारी आंदोलन में मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल धरनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित बंगाली परिवारों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखा निशाना साधा और कहा कि निजी स्वार्थ के लिए वर्षों से बसे निर्दाेष बंगाली परिवारों को जबरन उजाड़ने की साजिश रची जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठुकराल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपने कार्यकाल में बंगाली समाज को भूमिधरी अधिकार दिलाने, अनुसूचित जाति का दर्जा देने और बंगाली बहुल क्षेत्रों के विद्यालयों में बांग्ला भाषा लागू करने जैसे वादे किए थे। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इन वादों को तोड़कर बंगाली समाज का शोषण शुरू कर दिया है। उन्होंने एक्वा पार्क के नाम पर प्रशासन द्वारा घर खाली कराने की कार्रवाई को मानवता के खिलाफ बताते हुए इसे तत्काल रोके जाने की मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रभावित परिवारों से कहा कि यह संघर्ष केवल उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है और उन्हें हर संभव राजनीतिक और सामाजिक समर्थन मिलेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि परियोजना के नाम पर किसी भी नागरिक के मूलभूत अधिकारों का हनन न किया जाए। धरने के दौरान शक्तिगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, श्रीनाथ विश्वास, परिमल राय, विकास मलिक, भोपाल राय, मानस बैरागी, अर्जुन विश्वास, आनंद शर्मा, केरु मंडल, देवांन्द स्वर्णकार, शिव कुमार शिवू और ललित बिष्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here