समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाइवे पर कार के खाई में गिरने से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले तीन शिक्षकों की मौत हो गई। मृतकों में अल्मोड़ा पांडेखोला निवासी 50 वर्षीय राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय बिष्ट, महामंत्री सुरेंद्र भंडारी व एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा की मौत हो गई। हादसा बीती शनिवार 22 नवंबर की सायं रातीघाट के पास होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार एसयूवी 500 में सवार चार शिक्षक बारात में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस चौकी खैरना से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। SDRF टीम ने हादसे में मनोज कुमार निवासी अल्मोड़ा को गहरी खाई से सुरक्षित निकाला।



