समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सरकार ने गौला नदी और नंधौर में खनन करने वाले वाहन संचालकों को राहत दी है। फिटनेस के दाम नहीं बढ़ेंगे। वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और युवा भाजपा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी का जताया आभार। राज्यपाल मोटरयान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59 सन 1988) की धारा-65 की उपधारा (2) के खण्ड (ज) के साथ पठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-81 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अधीन भारत सरकार द्वारा नियम 11क के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट फीस की दरों में किये गये पुनरीक्षण को तात्कालिक प्रभाव से 01 वर्ष अर्थात 21 नवम्बर, 2026 तक के लिये स्थगित किया जाता है



