समाचार शगुन उत्तराखंड
रूद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े संस्थान सूर्या फिटनेस क्लब का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मंगलवार 18 नवंबर को फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जिम संचालक सुरेंद्र चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे फिटनेस केंद्र युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह जिम स्थानीय युवाओं को बेहतर सुविधा प्रदान कर उन्हें अनुशासन, फिटनेस और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। जिम संचालक सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिम में आधुनिक मशीनों, प्रशिक्षण सुविधाओं और अनुभवी ट्रेनिंग स्टाफ की व्यवस्था की गई है, ताकि हर आयु वर्ग के लोग अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं और आम लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, तरुण कालड़ा, कपिल कालड़ा, ललित बिष्ट, केरू मंडल, पारस चुघ, अर्चना, नीलकंठ राणा, शकुन, सुरिंदर कुमार, सुशील कुमार, अमित कुमार, राजदीप बठला, मनोज शर्मा, सुनील राणा, हेम राज, कपिल, जीवन सिंह, आशीष भट्ट, अक्षय, धनवंत सिंह, जीवनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, अरविंद सिंह, विपिन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



