समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम-रुदपुर हाइवे पर गौलापार के खेड़ा में देर रात खड़े टैंकर में बाइक टकरा गई। इससे बाइक चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार बीती सोमवार की रात करीब 11 बजे बागजाला निवासी व मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी देवीधुरा निवासी 32 वर्षीय मनोज सिंह साथी पुष्कर सिंह के साथ बाइक से खेड़ा चौकी की ओर किसी काम से जा रहे थे। इतने में खेड़ा के एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर में बाइक टकरा गई। जिससे बाइक चालक समेत बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल दोनों युवकों को पुलिस ने बेस अस्पताल पहुंचाया जहां चालक मनोज कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुष्कर सिंह को चिकित्सकों ने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पुष्कर का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चचेरे भाई मोहन सिंह ने बताया कि मनोज मंगल पड़ाव स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता था। अपने पीछे वह पत्नी अनीता और दो बच्चों को छोड़ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।



