हल्द्वानी में देर रात बरेली रोड पर हंगामा, शमा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित उजाला नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब उजालेश्वर महादेव मंदिर के पास जानवर का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना फैली। इसका पता चलते ही हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया, वे मौके पर एकत्र हो गए। इस बीच कुछ अराजक तत्वों ने पीलीकीठी में फर्नीचर शाप और बरेली रोड स्थित शमा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। कुछ ही देर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। हिंदूवादी संगठनों ने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रात 11.30 बजे तक प्रदर्शनकारी मौके पर जमा रहे। एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सीओ नितिन लोहनी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here