समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस ने फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। रविवार 16 नवंबर को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो.फैजान निवासी गोपाल मंदिर के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा, रईस अहमद वार्ड 26 नई बस्ती, आस्ताना मस्जिद के पास, बनभूलपुरा व बिजली विभाग का कर्मचारी दिनेश सिंह दासपा पुत्र गोकरण सिंह, निवासी धामीपुरा (मुनस्यारी), हाल- सरकारी क्वार्टर हाईडिल गेट काठगोदाम शामिल हैं।
पूछताछ में बड़े खुलासे
🔹 मो. फैजान – फर्जी प्रमाण पत्रों का मास्टरमाइंड
फैजान ने स्वीकार किया कि उसने रईस अहमद के नाम से फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया।
आरोपी ने अन्य लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कई प्रमाण पत्र तैयार करने की भी बात कबूली।
🔹 रईस अहमद – आर्थिक लाभ देकर बनवाया फर्जी प्रमाण पत्र
रईस ने माना कि उसने गलत दस्तावेज देकर फर्जी स्थाई निवास बनवाया।
इस फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग कर उसने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया।
🔹 दिनेश सिंह दासपा – बिजली विभाग
यूपीसीएल के तिकोनिया कार्यालय में तैनात दिनेश ने माना कि वह फैजान को
15 वर्ष पुराने बिजली कनेक्शन की जानकारी और स्टाम्पयुक्त बिलों की कॉपियां उपलब्ध कराता था।
प्रति बिल ₹500/- लेने की बात स्वीकार की।
ये दस्तावेज फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने में इस्तेमाल किये।



