समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश श्री हरीश कुमार गोयल जी एवं आदरणीय सिविल जज (सी० डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल जी के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव श्री विशाल ठाकुर- द्वितीय अपर सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती उमा भंडारी द्वारा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तराखंड गौलापार में बच्चों के साथ बाल दिवस पर विधिक साक्षरता एवं ड्राइंग कंपटीशन कराया गया। जिसमें विद्वान अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के सचिव श्री मोहन सिंह बिष्ट जी के सम्मिलित सहयोग से छात्र-छात्राओं के बीच किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो अधिनियम एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम आदि पर विधिक साक्षरता शिविर के साथ ड्राइंग कंपटीशन कराया गया। बच्चों नें कंपटीशन को बहुत ही सुंदर ड्राइंग बनाकर एवं संगीत सुनाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। नैब संस्था के अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह, विशेष शिक्षिका पूजा रावत, गीता दुमका, वार्डन बबीता, विपिन भट्ट, कंचन, संजना आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।



