प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मिले और यह मांगें उठाईं

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी में बुधवार 5 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से मिलकर नशा की बिक्री करने वाले और कानून को अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

यह मांगें उठाई
1- पूरे जिले में सत्यापन अभियान सरलता के साथ चलाया जाए लेकिन किसी रजिस्टर्ड व्यापारी बंधु का उत्पीड़न नहीं किया जाय।
2- आम जन में पुलिस प्रशासन के प्रति संविधान और कानून के प्रति विश्वास बना रहे इसके लिए कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले व अपने हाथो मे लेने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए।
3- युवा पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य हेतु जगह जगह नशा बिक्री करने वालो के खिलाफ बृहद अभियान चलाकर उनको सलाखों के पीछे डाला जाय।
4- आमजन के सुझाव और उसके अमल मे लाने हेतु जिनकी वजह से अपराध में कमी आ सकती है इसके हेतु चौकी वार सार्वजनिक जगहों में चौपाल लगाया जाय जिससे मित्र पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास मजबूत हो सके।
5- काठगोदाम से तीन पानी, कालाढूंगी चौराहा से ऊंचापुल और रामपुर रोड से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा तक लगने वाले प्रतिदिन के जाम से आम जन को मुक्ति दिलाई जाय।
6- शादी विवाह के सीजन को देखते हुए रात्रि गस्त को मजबूत किया जाय।
7- मुख्य बाजार क्षेत्र मे ठेलो की वजह से अनावश्यक रूप से लगने वाले जाम के कारण चोर उचक्कों का हमेशा खतरा बना रहता है जिसके कारण भविष्य मे कोई बड़ी आपराधिक घटना की संभावना हो सकती है अतः आप अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए हर व्यक्ति को रोजगार के तहत ही वेंडिंग जॉन मे ठेलो को बसाया जाय तथा दुकानों के आगे ठेले लगवाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की जाय। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जनहित मे उपरोक्त बिंदुओं पर अति शीघ्र कार्यवाही की जाए इस पर एसएसपी महोदय ने संगठन को पूर्ण आश्वस्त किया किया सड़को पर यातायात बाधित नहीं होने दिया जाएगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसएसपी से मिलने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण संरक्षक भगवान सहाय जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज नगर महामंत्री रिषभ पाठक युवा अध्यक्ष कुंदन रावत युवा महामंत्री ललित जायसवाल पुरन लाल साह राजकुमार अग्रवाल प्रभजोत चंडोक निलेश भारद्वाज संजय वर्मा चमन गुप्ता अश्मित गुजराल मानस अग्रवाल राहुल सागर आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here