प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए कुमाऊं से देहरादून जाएंंगीं 120 रोडवेज बसें, इन दो दिन यात्रियों को होगी परेशानी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर देहरादून में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए कुमाऊं रीजन से 120 बसें मंगाई गई हैं। इस संबंध में रोडवेज जीएम क्रांति सिंह सोमवार को प्रदेश भर के डिपो एआरएम को निर्देश जारी किए हैं। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आठ नवंबर व नौ नवंबर को देहरादून में रैली कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए परिवहन निगम से 400 बसें मांगी गईं हैं। जीएम की ओर से जारी पत्र के अनुसार काठगोदाम डिपो से 30 बसें, हल्द्वानी से 35, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर डिपो से 15 बसें उपलब्ध कराने को कहा गया है। पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे निगम प्रबंधन के इस निर्णय के बाद यात्रियों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here