समाचार शगुन उत्तराखंड
मौसम विभाग ने चार नवंबर मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ के साथ ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 5 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बहुत हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है। विभाग की मानें तो 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका प्रभाव उत्तराखंड पर भी नजर आएगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में दो दिन मौसम खराब रह सकता है।



