समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पहले क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन देने, 10 नवंबर को रोडवेज के तीनों रीजन में आरएम कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना और फिर 28 नवंबर को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में एक दिनी धरने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस क्रम में शनिवार को संघ पदाधिकारियों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को उनके आवास पर जाकर मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा मंत्री राजेश दुम्का, हिमांशु उपाध्याय, रामप्रीत यादव, ललित मोहन पांडे, त्रिभुवन पांडे, नवनीत कपिल, तारा चंद्र जोशी, बालकृष्ण शर्मा, संजय संतोष, महेश दफौटी आदि शामिल रहे। रोडवेज कर्मचारियों ने कुंभ मेले से पहले रोडवेज के बेड़े में 600 बसें जोड़ने, हर साल 200 बसों की खरीद के लिए बजट की व्यवस्था किए जाने, रोडवेज में कार्यरत संविदा, विशेष श्रेणी व वाह्यस्रोत कर्मचारियों को नियमित किए जाने, निगम को आर्थिक हानि से बचाने के लिए डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने, बीती सात सितंबर को 17 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही किए जाने जैसी मांगें उठाई।



