शिक्षक के सिर चढ़ा प्यार का भूत, पत्नी ने स्कूल पहुंच पति और प्रेमिका की लगाई पिटाई

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के जीआईसी जैना में सोमवार को शिक्षा जगत का एक चौकाने वाला मामला सामने आया। कथित अवैध संबंध के शक में सहायक अध्यापक की पत्नी अचानक विद्यालय पहुंच गई और पति व प्रशिक्षु प्रेमिका को पकड़कर जमकर पीटा।
घटना के कारण विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पति पवन कुमार और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच अवैध संबंध होने का अंदेशा था। यह शक उन्हें पति के व्हाट्सएप चैट से पुष्ट हुआ । सोमवार को पिता के साथ विद्यालय पहुंची पत्नी ने दोनों को पकड़ कर पीटा और हंगामा मचाया। पत्नी ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार सीईओ को इस संबंध में ज्ञापन भेजा था। पवन कुमार पहले अटल आदर्श जीआईसी बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे, जहां उन्होंने छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें की थीं। अब वही व्यक्ति यहां भी अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहे। पत्नी ने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने न केवल विद्यालय के वातावरण को प्रभावित किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here