पूर्व विधायक ने विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ाई, लोगों ने दिया समर्थन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में कोली समाज के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें समाज के लोगों ने उन्हें एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारने का संकल्प लिया। बैठक में पहुंचने पर कोली समाज के लोगों ने पूर्व विधायक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कोली समाज उनके लिए केवल एक सामाजिक समूह नहीं, बल्कि उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि रम्पुरा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने विधायक रहते हुए हर संभव प्रयास किए और भविष्य में भी वे इस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बने रहेंगे। पूर्व विधायक ने विरोधियों व जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब खोखले वादों और झूठे सपनों के जाल में नहीं फंसने वाली। मौजूदा विधायक के कार्यकाल को जनता ने नजदीक से देखा और परखा है, और अब भाजपा के बहकावे में आने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और जनता समय आने पर इसका जवाब देगी। चुनावी रणनीति को लेकर उन्होंने कोली समाज के लोगों से अभी से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए आतुर है। ठुकराल ने दावा किया कि जनता का विश्वास उनके कार्यों और ईमानदारी पर है, और आने वाले चुनाव में यह जनसमर्थन एक नई तस्वीर पेश करेगा। इस बैठक में कोली समाज की ओर से केशव कोली, कमल कोली, अनूप कोली, अशोक कोली, रामनाथ कोली, यादराम कोली, राधे कोली, अनिल कोली, रामसेवक कोली, अर्जुन कोली, पोतीराम कोली, बुधसेन कोली, विशाल कोली, राहुल कोली, दीपक राणा, रमेश कोली, अजय कोली, अभय कोली, विजय कोली, प्रेमपाल कोली, चंद्रपाल कोली समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here