समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रविवार 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे से प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम ब्लॉक ऑफिस हल्द्वानी के सामने बिठौरिया नंबर एक स्थित गार्डन में होगा। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, आजीवन सदस्य, मंडल, जिला, नगर, ग्रामीण, युवा इकाई, महिला सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।