समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिले। उन्होंने शिष्टाचार भेट कर 578 एकड भूमि आवासीय/कृषि भूमि में शीघ्र सर्वेयर/कानूनगो नियुक्त कर मालिकाना हक की प्रक्रिया नियमित रूप से सुचारू कर समाधान कराने का आग्रह किया। कुमाऊं कमिश्नर से मिलने वालों में पूर्व प्रधान महेश जोशी, विजय चन्द्रा,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न 37 हृदयेश कुमार, पार्षद वार्ड-36 तनुजा जोशी, पन राम, हरीश गौरा, नरेन्द्र कुमार, पंकज अधिकारी, गणेश प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे।