आंदोलित शिक्षकों ने ब्लाक प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष से मांगा समर्थन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ के वर्तमान में चल रहे आंदोलन के क्रम में 26 सितंबर शुक्रवार को शिक्षकों के शिष्टमंडल ने प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में रामनगर में ब्लाक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी एवं नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया रद्द किए जाने, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने,स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने ,वेतन विसंगतियां ठीक किए जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का विगत 40 दिन से आंदोलन चल रहा है। शिक्षक शैक्षणिक कार्य करते हुए आंदोलनरत हैं परंतु सरकार आंदोलन की अनदेखी कर रही है। इसलिए उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे अपने स्तर से मुख्यमंत्री धामी जी एवं शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन भेज उनसे शिक्षक समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु अनुरोध करें।उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से इस बाबत पहलकदमी लेंगे। इस दौरान ब्लाक मंत्री अनिल कड़ाकोटी, बालकृष्ण चंद, नवीन तिवारी, मृत्युंजय सिंह, रमेश बिष्ट, डा नंदन बिष्ट, देवेंद्र भाकुनी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here