समाचार शगुन उत्तराखंड
रुद्रपुर में पावन नवरात्रि के तृतीय दिवस पर श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित मां भगवती के अर्द्धरात्रि जागरण में देर रात तक भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक अमन सांवरिया ने मां के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नवीन शास्त्री द्वारा मुख्य जजमान श्रीमती राजरानी गांधी एवं उनके परिवारजनों से मां की विधिवत पूजा-अर्चना कराते हुए हुई। इसके बाद अमित अरोड़ा ने गुरु वंदना, मां का आह्वान, गणेश वंदना और फूलों की वर्षा जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन गायक अमन सांवरिया ने ’मैया जी मेरा दिल करदा’, ’मेरे भवनां ते रात बितावां’, ’चरणों में चारों धाम’, ’सारे रल मिलकर बोलो जयकारा’, ’चलो बुलावा आया है’, ’लगियां रौनकां अज मैया द्वारे’ और ’मेला मैया दा लोकी नचदे’ जैसे भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया।जागरण में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का मंदिर कमेटी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर ठुकराल ने मां भगवती के आशीर्वाद से नगर में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर रेनू अरोड़ा, देवेंद्र कुकरेती, गुरशरण बब्बर, किशन नारंग, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, संजय ठुकराल, कृष्ण मुरारी धीर, पवन गाबा, श्वेता गाबा, अंजू ठक्कर, मंजू बाम्बा, आशा गाबा, वेद ठुकराल, श्याम मदान, नरेंद्र अरोड़ा, मोहित बत्रा, डॉ. नारायणदास अदलखा, कमल चिलाना, अरुण मनचंदा, मीना कालड़ा, पिंपी कालड़ा, ज्योति गांधी, इंद्रा यादव, सुरेंद्र बठला, प्रवीण गुलाटी, नीलम गुलाटी, एससी सिंघल, केवल कृष्ण बत्रा, रेखा अरोड़ा, संगीता ठुकराल, पंकज सुखीजा, राजकुमार सीकरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।