समाचार शगुन उत्तराखंड
एसएसबी ने बनबसा में 500-100 के नकली नोटों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने टीम के साथ अनिकेश कुमार निवासी पुराना शहर गुलाबबाडी रोड नवादा सेखान सहमतगंज बरेली उ0प्र0 हाल निवासी नारायण कालौनी ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष को 100-100 के 14 नोट भारतीय जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके आधार पर थाना थाना बनबसा में FIR NO-91/2025 धारा 180. BNS बनाम अनिकेश कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया है जिसे दिनाँक- 21-09-2025 को मा0 न्या0 मे पेश किया गया मा0 द्वारा द्वारा अभि0 को न्यायिक हिरासत मे लाँकअप लोहाघाट मे दाखिल करने हेतु आदेश किया गया दिनाँक-23-09-2025 को अभि0 अनिकेश कुमार उपरोक्त मा0 मा0 न्यायालय से विवेचक द्वारा पीसीआर लिया गया गया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिह कोरंगा विवेचक उ0नि0 देवेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा पूछताछ की गई व अभि0 के पते पर सयुक्त टीम के साथ दबिस दी गई तो अभियुक्त की निशानदेही पर उसके किराये के कमरा जो कि नारायण कालौनी ट्राजिट कैम्प थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर मे से एक अदद प्रिन्टर CANON MULTIFUNCTION PRINTER K10392 MADE IN VIETNAM SERIAL NO- KNWP02478 मय लीड व 50 भारतीय रुपये के 04 अदद नकली नोट ,100 रुपये के 324 अदद नकली नोट व 500 रुपये के 20 नकली नोट कुल बरामदा धनराशि 42600 रुपये बरामद किये गये तथा अभियोग मे धारा 178 BNS की बढोत्तरी कर न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
बरामदगी-
1-एक अदद प्रिन्टर CANON MULTIFUNCTION PRINTER K10392 MADE IN VIETNAM SERIAL NO- KNWP02478 मय लीड व
2-50 भारतीय रुपये के 04 अदद नकली नोट
3-100 रुपय के 324 अदद नकली नोट
4- 500 रुपये के नकली20 नोट
कुल बरामदा धनराशि 42600
पुलिस टीम-
1-सुरेन्द्र सिह कोरंगा थाना प्रभारी थाना बनबसा
2-उ0नि0 देवेन्द्र सिह बिष्ट
3-हे0का0 73 संजय शर्मा
4-हे0का0 99 पूरन आर्या
5-कानि0 06 ध्यान सिह
6-चालक अनिल