पुलिस का रोमियो अभियान, सार्वजनिक स्थानों पर शांतिभंग करने व शराब पीने-पिलाने वाले 154 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

एसएसपी नैनीताल के ऑपरेशन रोमियो अभियान की गिरफ्त में अराजक तत्व

सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने व शराब पीने पिलाने वाले 154 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही

नशे में वाहन चलाने पर 03 चालको पर कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शहर में अराजक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से *ऑपरेशन रोमियो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।*
इसी क्रम में रामनगर व हल्द्वानी क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाकर व्यापक कार्यवाही की गई।

कोतवाली रामनगर

अभियान का नेतृत्व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी रामनगर, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी महोदया लालकुआं तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ किया गया। कोतवाली रामनगर क्षेत्रांतर्गत ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत भवानीगंज, ट्रक यूनियन, लखनपुर, कोसी बैराज, बेलगढ़, टेड़ा रोड, शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी चौराहा, पुराना कोटद्वार रोड, आमडण्डा आदि स्थानो पर चैकिंग कर कार्यवाही की गई।

■ मो0वा0 अधि0 में चालान- 08 संयो0 शुल्क 2500/- रु0 , 03 वाहन सीज
■ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही- कुल चालान 125, जुर्माना-31250/- रुपये

कोतवाली हल्द्वानी-

प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में ऑपरेशन रोमियो अभियान हल्द्वानी शहर में कुल्यालपुरा, जगदम्बानगर, ठण्डी सडक, भोटियापडाव क्षेत्र, गौजाजाली, मण्डी क्षेत्र, सतवाल पैट्रोल पम्प तिराहा में चलाया गया।
1- नशे में वाहन चलाने पर 03 के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
2- 05 चालान एम0वी0 एक्ट एक्ट नगद – शुल्क 4000/-रू0
2- 29 चालान धारा 81 पुलिस एक्ट में शुल्क 8750/-रू0

नैनीताल पुलिस का संदेश-
● महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, समाज में शांति और व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
● अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here